महाराष्ट्र में अब आधी रात तक खुले रह सकेंगे होटेल-रेस्टोरेंट, दुकानों के खुले रहने का समय भी 9 से बढ़कर 11 हुआ. मुंबई में 24 घंटे में आए कोरोना के 313 केस, 4 की मौत. कल शाहरुख खान के बेटे के बेल पर फैसला सुना सकता है सेशंस कोर्ट, पूरी हो चुकी है दोनों तरफ की दलीलें. क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने आर्यन खान के मौलिक अधिकारों की रक्षा की मांग लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका. याचिका में तिवारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज करें एनसीबी की भूमिका की जांच, एनसीबी दुर्भावना से कर रही है काम. देखें मुंबई मेट्रो.