बीएमसी चुनाव में कांग्रेस की करारी हार को लेकर कांग्रेस पार्टी में घमासान अब भी जारी है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुरुदास कामत ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय निरूपम पर इस हार का ठीकरा फोड़ा है. कामत ने कहा कि निरूपम ने पार्टी हाईकमान को गुमराह किया.उधर में बीएमसी में किसी पार्टी को भी स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में मेयर पद को लेकर पेंच अब भी फंसा हुआ. हालांकि अब एमएनएस ने मेयर पद के लिए शिवसेना को समर्थन देने का इशारा दिया है. एमएनएस के सात नगरसेवक चुनकर आए हैं.