गांंधी जयंती पर मुबई में इंडिया गठबंधन की ओर से नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो का आयोजन, पुलिस ने नही दी प्रोटेस्ट मार्च की इजाजत ((in231002_00ny )) मुंबई के मेट्रो सिनेमा पर जमा हुए थे कांग्रेस समेत दूसरी विपक्षी पार्टिय़ों के कार्यकर्ता, पुलिस ने हिरासत में लिया तो धरने पर बैठे ((in231002_00go)) पुणे के पिंपरी चिंचवड में राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के कार्य़कर्ताओं का प्रदर्शन, बापू का स्मारक बनाने की मांग को लेकर हल्लाबोल बिहार के जातीय जनगणना के बाद सियासत तेज, महाराष्ट्र में कांग्रेस ने की सर्वे की मांग, विजय वेडट्टीवार बोले- वक्त बताए शिंदे सरकार कांग्रेस की मांग पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने दिया जवाब, बोले- ओबीसी के साथ नहीं होगा इंसाफ, बिहार की पूरी रिपोर्ट आने के बाद करेगे फैसला