घर घर पधारे गणपति. गणेश चतुर्थी के दिन हर तरफ ‘गणपति बप्पा मोरिया’ की गूंज रही. जिस गणपति का पूरे साल इंतजार रहता है, वो देश भर के पंडालों में, भक्तों के घरों में स्थापित हो चुके हैं. गणेश उत्सव की ये धूम अगले दस दिनों तक बनी रहेगी.
Ganesh Chaturthi celebrations across India