बात एक ऐसे ठग की जो बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को अपना शिकार बनाता था. जिसके जाल में फंसी जैकलिन फर्नांडिस अब मुश्किलों में पड़ती जा रही हैं. जैकलिन पर लंबी पूछताछ के बाद अब ईडी ने एक्शन लिया है. प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी 7 करोड़ 27 लाख की प्रॉपर्टी जब्त की है. बताया जा रहा है कि यह रकम ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को गिफ्ट की थी. जानकारी के मुताबिक, जैकलीन के पास इतनी रकम की एक FD है, जिसे ED ने जब्त कर लिया है.मामले में जैकलिन से तीन बार पूछताछ भी की जा चुकी है.