हिंदी भाषा को लेकर कन्नड़ अभिनेता सुदीप किच्चा और अजय देवगन के बीच जोरदार जुबानी जंग छिड़ गई है. किच्चा ने एक इंटरव्यू में कहा कि हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है. इस बात पर अजय देवगन भड़क गए. बॉलीवुड के सिंघम ने पलटकर सवाल कर दिया, "किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी. जन गण मन.'" विवाद बढ़ता जा रहा था तो इस विवाद में निर्देशक रामगोपाल वर्मा भी कूद पड़े.