पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 552 नए मरीज कोरोना के मिले हैं. महाराष्ट्र में अब कोरोना के कुल 5218 मरीज हैं. कोरोना से राज्य में 251 मौते हो चुकी हैं. जबकि मुंबई में आंकड़ा 3451 पहुंच गया है. अकेले मुंबई में कोरोना से मरने वालों की संख्या 151 है. पिछले 24 घंटे में मुंबई के अंदर 12 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हो चुकी है. धारावी में आज 30 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र में अब तक 722 मरीजों डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने मजदूरों की घर वापसी के लिए केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है. महाराष्ट्र में सीएम आवास के बाहर तैनात दो सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. महाराष्ट्र की ऐसी ही अहम खबरों के लिए देखते रहें मुंबई मेट्रो.