40 सीट वाली गोवा विधानसभा में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को एक सीट और चाहिए. 2 सीट जीतकर आई महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी ने बीजेपी को अपना समर्थन पत्र दे दिया है. कुछ निर्दलीय भी समर्थन देने को तैयार हैं. महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी ने इस बार तृणमूल कांग्रेस के साथ मिलकर गोवा में चुनाव लड़ा था. बीजेपी में एक धड़ा सरकार बनाने के महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी का समर्थन लिए जाने के खिलाफ है. बीजेपी कह रही है कि उसके पास अपने बीस मिलाकर महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के 2 विधायकों और तीन निर्दलीयों का समर्थन है. इस तरह 25 के आंकड़े के सहारे वो बहुत आराम से सरकार बना रही है और समर्थन के लिए उसके सामने किसी ने कोई शर्त भी नहीं रखी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें मुंबई मेट्रो.
The BJP appears set for a victory in Goa, with the saffron party victorious in 20 of the 40 assembly seats. Meanwhile, Independent candidates vouched their support to the saffron party. Watch Mumbai Metro.