महाराष्ट्र के अमरावती में हालात अब स्थिर हैं. सरकार ने इस हिंसा के मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. पिछले शुक्रवार से शुरू हुई हिंसा के बाद यहां कर्फ्यू लगा दिया गया था. एनसीपी-शिवसेना हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बता रहे हैं तो बीजेपी कह रही है एमवीए की तुष्टिकरण नीति की वजह से हिंसा भड़की. अमरावती से लेकर नांदेड़ तक हिंसा और आगजनी करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन में है. अमरावती में अब तक 15 FIR दर्ज किए गए हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर पर पुलिस लगातार दबिश डाल रही है और 54 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. बीजेपी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल बोंडे को भी गिरफ्तार किय़ा गया है. देखिए मुंबई मेट्रो का ये एपिसोड.
Maharashtra Home Minister Dilip Walse Patil on Monday said the situation in Amravati city, where a curfew has been clamped in view of back to back incidents of violence last week, is stable now. Watch this episode of Mumbai Metro.