एक थी जिया, सिनेमा की दुनिया की खूबसूरत परी. वो परी शोहरत की दुनिया में क्यों गुम हो गई. शोहरत उसे कम नहीं मिली थी. अमिताभ बच्चन, आमिर खान, अक्षय कुमार जैसे हीरो के साथ उसे फिल्में मिली थी. फिर शोहरत की इस बुलंदी से कहां गुम हो गई जिया? वो जिया क्यों नहीं जी पाई.