6 नवंबर को वो शख्स मुंबई के सी-लिंक से समंदर में कूदा था. 7 नवंबर को उसकी लाश मिल गई. तब से तीन हफ्ते से ज्यादा का वक्त गुजर गया. लेकिन अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि वो शख्स कौन था.