मुंबई का सपना बन गया हकीकत. बांद्रा और वर्ली के बीच समंदर पर बने साढ़े पांच किलोमीटर लंबे ब्रिज का सोनिया गांधी ने मंगलवार को उद्घाटन कर दिया. ब्रिज का नाम राजीव गांधी के नाम पर रखा गय़ा है. फिर क्या था पुल पर शुरू हो गई सियासत.