राज्य के गृहमंत्री आर आर पाटील की एक तस्वीर दाउद के गुर्गे के साथ देखे जाने पर विवाद खड़ा हो गया है. ये तस्वीर उस दिन की है जब पाटिल माइनॉरिटी कमीशन अध्यक्ष नसीम सिद्दीकी के घऱ त्योहार की बधाई देने गए थे. नसीम ने जहां इसकी जानकारी ना होने की बात कही है जबकि आर आर पाटील ने इसकी जांच के आदेश दे दिए है.