मुंबई को दहलाने वाला, दुबई में दहशत फैलाने वाला और खौफ के अंडरवर्ल्ड का बेताज बादशाह अब जमीन पर अपने पैर जमा रहा है. दाऊद ने बांग्लादेश को बनाया है अपना नया अड्डा. ये खुलासे किसी और ने नहीं बल्कि खुद डॉन के गिरफ्तार गुर्गों ने किए हैं.