मुंबई पुलिस ने जे डे मर्डर हत्याकांड में 11वीं गिरफ्तारी की महिला पत्रकार जिगना वोरा की और इस गिरफ्तारी के साथ ही उठ खड़े हुए कई सवाल. क्या सचमुच पत्रकार जिगना वोरा ने जे डे की जानकारियों छोटा राजन गिरोह तक पहुंचाई. आखिर कोर्ट में पेशी के वक्त जिगना क्यों रो पड़ी.