मुंबई के पत्रकार जे डे हत्याकांड में क्राइम ब्रांच ने विनोद चेंबूर नाम के एक शख्स को उत्तराखंड के गंगोत्री से गिरफ्तार किया है. चेंबूर को 7 जुलाई तक पुलिस हिरासत मिली है. पुलिस के मुताबिक ये ही वो शख्स है जिसने मर्डर से पहले जे डे की शूटर्स को पहचान कराई थी.