करण कक्कड़ केस में एक नए खुलासे से पुलिस के सामने एक नई पहेली आ गई है. पुलिस को इस मामले में जो खोपड़ी और धड़ के टुकड़े मिले थे उनका डीएनए अलग-अलग पाया गया है. धड़ का डीएनए तो करण कक्कड़ से मिलता है लेकिन खोपड़ी का नहीं. करण मामले में विजय पलांडे आरोपी है.