मुंबई पुलिस ने करन कक्कड़ हत्याकांड में अहम खुलाया किया है. पुलिस के मुताबिक करन कक्कड़ की हत्या हो चुकी है, पर अभी शव बरामद नहीं किया जा सका है.
पुलिस ने दावा किया है कि इस मामले में विजय पलांडे और उसके साथियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस पुणे और गोवा में शव की तलाश कर रही है.
इस केस में मॉडल सिमरन सूद भी आरोपी हैं. गौरतलब है कि करन कक्कड़ दिल्ली का कारोबारी था, जिसकी हत्या कर दी गई.
इससे पहले पुलिस ने पुणे के कोंडवा इलाके से करन की बीएमडब्ल्यू गाड़ी भी बरामद की. बताया जाता है कि जिस शख्स के घर से ये गाड़ी बरामद हुई है, वो विजय पलांडे का करीबी है.
फिल्मों में रुचि रखने वाले दिल्ली के कारोबारी करन कक्कड़ अपनी किस्मत आज़माने मुंबई आए थे. यहीं उनकी मुलाक़ात पहले सिमरन से हुई और फिर विजय पलांडे से.
विजय पलांडे वही शख्स है, जिसे पुलिस ने अरुण टिक्कू हत्याकांड में गिरफ्तार किया है. पुलिस को शक है विजय पलांडे सिमरन सूद के ज़रिए अमीरज़ादों को पहले तो अपने शिकंजे में फंसाता और बाद में उनकी संपत्ति पर कब्ज़ा कर लेता. कुछ ऐसा ही अरुण टिक्कू हत्याकांड में भी हुआ.
इस मामले में पुलिस ने सिमरन सूद को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में हुए खुलासों के आधार पर पुलिस ने करण की करीबी मानी जाने वाली रोज़लीन नाम की एक अभिनेत्री से भी पूछताछ की है.