हसन अली को लकवा मार गया है ये कहना है हसन अली के परिवार का. अली के वकीलों ने अदालत में आरोप लगाया कि आर्थर रोड जेल में हसन अली का इलाज ठीक से नहीं हो रहा है. मुंबई की निचली अदालत में आर्थर रोड जेल के अधिकारियों को हसन अली की मेडिकल रिपोर्ट पेश करनी है.