बिड़ला समूह के मालिक कुमार मंगलम बिड़ला के हाथ में जब इस महीने उनके क्रेडिट कार्ड का बैंक स्टेटेमंट आया, तो वो चौंक उठे. किसी ने उनके कार्ड से करीब तीन लाख रुपए की शापिंग कर डाली, जबकि कार्ड उन्हीं के पास था. मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में बिड़ला समूह ने इसकी शिकायत की है.