मशहूर उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला के क्रेडिट कार्ड क्लोन का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बिड़ला ग्रुप के एक अधिकारी जीके तुलसियानी ने 24 सितंबर को इस बाबत कुछ दिनों पहले वर्ली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों कुमार मंगलम बिड़ला को दो लाख 86 हजार रुपये का क्रेडिट कार्ड बिल मिला था. बिल के मुताबिक उनके प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड से 15 और 20 सितंबर को बैंगलोर में ज्वेलरी और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की खरीद हुई थी. जबकि उन्होंने ये खरीद की ही नहीं थी. जिस वक्त क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हुआ उस वक्त कुमार मंगलम बिड़ला मुंबई में थे.
वर्ली थाने में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि किसी अज्ञात शख्स ने बिड़ला का क्रेडिट कार्ड क्लोन कर लिया है और अपने व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए इसका इस्तेमाल कर रहा है जबकि बिल बिड़ला के खाते में आ रहा है.