फिल्मकार सूरज बड़जात्या अब अपनी अगली फिल्म ये प्रेम मोल लिया एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ बना रहे हैं. इसमें आयुष्मान, प्रेम बनेंगे. फिल्म में आयुष्मान के साथ अभिनेत्री शरवरी वाघ अहम भूमिका में हैं. सलमान खान के बाद अब सूरज बड़जात्या की फिल्मों के नए प्रेम अभिनेता आयुष्मान खुराना होंगे. जिसे लेकर खूब बज बना है. देखें मूवी मसाला.