एस.एश. राजामौली की अगली भव्य फिल्म का नाम 'वाराणसी' होगा. महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा स्टारर ये टाइटल फिल्म की कहानी से जुड़ा है. जो प्राचीन नगरी वाराणसी की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्वता से प्रेरित है. फिल्म की औपचारिक घोषणा 15 नवंबर को की जाएगी. देखें मूवी मसाला.