एक्ट्रेस नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन का मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन हुआ. इस पार्टी में बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक की कई हस्तियां शामिल हुईं. रिसेप्शन में सलमान खान भी पहुंचे. सलमान टाइट सिक्योरिटी के साथ नूपुर-स्टेबिन के रिसेप्शन में शामिल हुए. देखें मूवी मसाला.