भाग्य व्यक्ति के कर्मों पर आधारित होता है. वाद-विवाद में पड़ने से बेहतर है कि अपने कीमती वक्त को अच्छे कर्म करने में लगाएं. जीवन में जिन्हें कुछ पाने की तमन्ना होती है वो वाद-विवाद में नहीं पड़ते.किसी को कुछ दिलाने या मदद करने के लिए ईश्वर इंसान को सिर्फ जरिया बनाता है. जबकि व्यक्ति को जो उसके भाग्य में लिखा होता है वो मिलता है. सुनिए दिलचस्प कहानी और जानिए राशिफल.