भारत ने तीन बार के गोल्ड मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई. वो भी शुरुआती तीन मैचों में लगातार हार के बाद. पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची हैं टीम इंडिया. इस कमाल का कायल कौन नहीं होगा. टीम ने उस ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई है जो तीन बार की गोल्डमेडलिस्ट थी. ताबड़तोड़ खेल के लिए जाने जानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने 7-7 पेनल्टी कॉर्नर लिए, लेकिन हर बार भारत की बेटियों का भरोसा दीवार की तरह साबित हुआ. मैच का एक मात्र गोल गुरजीत कौर ने 22वें मिनट में किया.