फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई ने एक और ड्राइवर सज्जाक से पूछताछ की है. जांच एजेंसी से हुई बातचीत में ड्राइवर ने कहा कि सुशांत ड्रग्स लेते थे. ड्राइवर ने आज तक से हुई खास बातचीत में कहा कि सुशांत कई बार बीड पीते दिखे थे. रिया के बारे में ड्राइवर से जांच एजेंसी ने सवाल किया. ड्राइवर रज्जाक अक्टूबर 2019 से सुशांत के साथ था. सुशांत केस में एनसीबी की भी पड़ताल जारी है. अब देखने वाली ये है कि कब तक सच्चाई सामने आती है. देखिए लंच ब्रेक, नेहा बाथम के साथ.