सीबीआई का मुंबई में पांचवें दिन भी एक्शन जारी है. आज भी सीबीआई ने लगातार सुशांत मौत केस में गवाह रहे कई लोगों से पूछताछ की है. सीबीआई ने नीरज, सिद्धार्थ पिठानी, सुशांत के सीए संदीप श्रीधर और रजत मेवाती से भी पूछताछ की है. इस बीच खबर आ रही है कि कल शाम सीबीआई और ईडी के अधिकारियों की बीच मीटिंग हुई. इस मीटिंग में ईडी की टीम ने वित्तीय लेनदेन की जानकारी सीबीआई के साथ साझा की. इसके साथ ही फोन डेटा की जानकारी भी सीबीआई को दी. देखें लंच ब्रेक.