शहर-शहर मजदूरों का पलायन जारी है. दिल्ली के गाजीपुर इलाके में भी अपने घर वापसी के लिए मजदूर जद्दोजहद करते दिखे. जिसे जो रास्ता मिल रहा है उसी पर आगे बढता जा रहा. हमारे संवाददाता कुमार अभिषेक को एक ऐसा परिवार मिला जो गन्ने की जूस निकालने वाली मशीन को ही अपना वाहन बना लिया. ये परिवार हरियाणा से यूपी जा रहा था. घर वापसी का इनका संघर्ष देखकर इनकी मुश्किलों का सहज ही अंदाजा हो जाता है.