उत्तर प्रदेश सरकार में एक मंत्री हैं नाम है जेपीएस राठौर और राठौर साहब ने एक बार फिर विकास दुबे का भूत ज़िंदा कर दिया है क्योंकि जैसे ही प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद का नाम आया तो अचानक मंत्री जी ने विकास दुबे को याद करते हुए बड़ी ही शान से कहकर चलते बने कि ऐसे मामलों में गाड़ी भी पलट सकती है.
JPS Rathore, a minister in the Yogi government and general secretary of the Uttar Pradesh BJP, said the state government has started the process to eliminate criminals. Watch this video to know more.