जेएनयू छात्र उमर खालिद पर हमले की कोशिश की गई. दिल्ली में क़ॉन्स्टीट्यूशन क्लब के पास दो अज्ञात हमलावर हथियार के साथ आए थे. लेकिन फायरिंग किए बिना पिस्टल फेंक कर भाग खड़े हुए. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने फौरन उमर खालिद को सुरक्षा घेरे में ले लिया. उमर खालिद 'ख़ौफ से आज़ादी' नाम के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कॉन्स्टीट्यूशन क्लब जा रहे थे. जेएनयू छात्रों और कुछ वरिष्ठ अधिवक्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में ये कार्यक्रम होना था.