पहाड़तोड़ सैलाब से हिमाचल के पहाड़ भी दरक गए हैं. हिमाचल के किन्नौर में बादल फटने से पहाड़ों से ऐसा सैलाब निकला. जिसमें पहाड़ भी बिखर कर लहरों के साथ बहने लगे. किन्नौर के भावावैली में भारी बारिश के बीच बादल फटने से खौफनाक मंजर दिखा. ऐसा लगा मानो आसमान से उफनता सैलाब निकल पड़ा..जो सब कुछ बहा ले जाने पर आमादा है.