बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में मुस्लिम प्रोफेसर के संसकृत पढाने को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने धर्म को वजह मानने से मना कर दिया है. छात्र इस बात पर अडे हैं कि वो मुस्लिम प्रोफेसर से संस्कृत नहीं पढ़ेंगे लेकिन प्रशासन ने साफ कर दिया कि फिरोज की नियुक्ति नियमों के तहत हुई है और फैसला किसी हाल मे बदला नहीं जाएगा. फिरोज का परिवार उस पंरपरा को मानता है जहां राम भी उनके अराध्य है और जुबां पर भजन, मंत्र और श्लोक है.