scorecardresearch
 
Advertisement

BHU की दो टूक- फिरोज खान ही पढाएंगे विश्वविद्यालय में संस्कृत

BHU की दो टूक- फिरोज खान ही पढाएंगे विश्वविद्यालय में संस्कृत

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में मुस्लिम प्रोफेसर के संसकृत पढाने को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने धर्म को वजह मानने से मना कर दिया है. छात्र इस बात पर अडे हैं कि वो मुस्लिम प्रोफेसर से संस्कृत नहीं पढ़ेंगे लेकिन प्रशासन ने साफ कर दिया कि फिरोज की नियुक्ति नियमों के तहत हुई है और फैसला किसी हाल मे बदला नहीं जाएगा. फिरोज का परिवार उस पंरपरा को मानता है जहां राम भी उनके अराध्य है और जुबां पर भजन, मंत्र और श्लोक है.

Advertisement
Advertisement