BHU में पिछले 2 हफ्ते से संस्कृत विभाग में एक मुसलमान टीचर फिरोज खान की नियुक्ति का विरोध हो रहा है. विरोध करने वाले तर्क दे रहे हैं कि हमें भाषा पढ़ने से नहीं बल्कि मुसलमान से कर्मकांड सीखने में आपत्ति है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कर्मकांड कोई गैरहिंदू नहीं बता सकता? इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने रोहित सरदाना से पूछे अपने सवाल और रखी राय.