बाढ़ बारिश ने देशभर में कोहराम मचा दिया है. कहीं सड़कें दरिया बन गई हैं..कहीं घरों में पानी घुस गया है. शहर के शहर पानी में डूब गए हैं. आवाजाही बाधित है. लोगों की जीवन भर भी संपत्ति पानी के सुपुर्द हो रही है. देखें खबरें सुपरफास्ट.