JNU में बीती रात बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री दिखाए जाने को लेकर जमकर बवाल हुआ. PM मोदी पर आधारित BBC की विवादित डॉक्यूमेंट्री India- The Modi Question की स्क्रीनिंग चल रही थी तभी वहां पथराव का आरोप है. JNU छात्रसंघ के आरोपों के मुताबिक ये पथराव ABVP की ओर से किया गया. आरोपों को एबीवीपी ने सिरे से खारिज कर दिया. देखें खबरें सुपरफास्ट.