महंत नरेंद्र गिरि का आज सुबह आज आठ बजे पोस्टमार्टम शुरू हो गया है. पोस्टमार्टम के बाद दोपहर 12 बजे प्रयागराज के बाघंबरी मठ में नरेंद्र गिरि को भू समाधि दी जाएगी. इस बीच योगी सरकार ने महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है. एसआईटी टीम में 18 सदस्य होंगे. जिसकी अगुवाई सीओ अजीत सिंह चौहान करेंगे. महंत नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट सामने आया है, जिसमें उन्होंने आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी का जिक्र किया और अपनी आत्महत्या के लिए इन तीनों को जिम्मेदार बताया. नरेंद्र गिरि ने लिखा कि इन तीनों ने मेरे साथ विश्वासघात किया और मुझे जान से मारने की कोशिश की. देखिए खबरें सुपरफास्ट.
President of Akhil Bharatiya Akhada Parishad, Mahant Narendra Giri's post mortem is being done in the morning today under the surveillance of cameras. A 5-member team of doctors will conduct the post-mortem of the body. The bhu-samadhi will be done at noon after the post-mortem. Watch this episode of Khabren Superfast.