मुंबई मे कंगना का उद्धव सरकार के खिलाफ हल्ला बोल जारी है. बीएमसी के कंगना का दफ्तर तोड़ने के बाद से कंगना लगातार महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साध रही हैं. कंगना का कहना है कि उद्धव ने उनका घर तोड़ा, जल्द ही उद्धव का घमंड टूटेगा. कंगना लगातार महाराष्ट्र सरकार पर हमला करती रहीं. कंगना ने सरकार की कार्रवाई की तुलना बाबर से की और अपने दफ्तर को राम मंदिर की तरह बताया. साथ ही चुनौती दी कि सरकार अब उनका घर तोड़कर दिखाए. देखिए ख़बरें सुपरफास्ट.