चंडीगढ़ में एक कारोबारी ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, उनकी बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री और उनकी कंपनी बीइंग ह्यूमन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. कारोबारी ने 3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. कारोबारी अरुण गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि बीइंग ह्यूमन कंपनी ने चंडीगढ़ के मनीमाजरा में उनसे 3 करोड़ रुपये की लागत से शोरूम खुलवाया. बाद में उनको सामान नहीं भेजा गया और कंपनी की वेबसाइट भी लंबे समय से बंद पड़ी है. उनका कहा है कि कंपनी ने उनकी किसी भी शिकायत पर किसी तरह का जवाब नहीं दिया है. देखें खबरें सुपरफास्ट.
A businessman in Chandigarh has filed a police complaint against Bollywood actor Salman Khan, his sister Alvira Khan Agnihotri and their company Being Human. The businessman has alleged fraud of Rs 3 crore. Businessman Arun Gupta has complained that Being Human Company got him opened a showroom in Manimajra, Chandigarh at a cost of Rs 3 crore but did not send the goods. Watch Khabaren Superfast.