scorecardresearch
 

जब Salman संग Shahrukh ने गाया Amitabh की फिल्म का गाना

Salman Khan और Shahrukh Khan की दोस्ती दुनियाभर में मशहूर है. दोनों जब साथ होते हैं तब दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों कलाकार साथ में गाना गाते दिखाई देते हैं.

Advertisement
X
सलमान संग शाहरुख खान (इंडिया टुडे)
सलमान संग शाहरुख खान (इंडिया टुडे)

शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चर्चित सेलिब्रिटी जोड़ियों में से एक है. दोनों ने एक साथ कुछ फिल्मों में काम भी किया है. दर्शक दोनों को एक साथ देखना पसंद करते हैं. बीच में कुछ सालों के लिए दोनों के बीच अनबन की खबरें भी आई थीं. मगर पिछले कुछ समय से दोनों के रिश्तों में सुधार होता नजर आ रहा है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें दोनों कलाकार फनी मूड में हैं और गाना गाते नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो में वे अमिताभ की फिल्म सत्ते पे सत्ता का पॉपुलर सॉन्ग 'प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया' गाते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो किसी पार्टी का लग रहा है. जहां बैंड के साथ दोनों इस गाने को खूब मस्ती से गाते हुए दिख रहे हैं. दोनों कैजुअल वियर में हैं. गाने में देखा जा सकता है कि शाहरुख के हाथ में सिगरेट है. दोनों मस्ती भरे अंदाज में माइक पर गाते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Happy birthday Salman🎂✨❤ - - #SalmanKhan #salman #beingsalmankhan #beinghuman #happybirthdaysalmankhan #happybirthdaysalman #salmansbirthday #hbdsalman #bollywood

A post shared by Salman Khan ✦ (@salmankhanplanet) on

View this post on Instagram

Karan Arjun in the house😍✨🖤 Omgggg i'm so happy to see them“Sultan & Badshah”😭 - #SalmanKhan #salman #beingsalmankhan #beinghuman #shahrukhkhan #srk #iamsrk #shahrukh #happybirthdaysalmankhan #happybirthdaysalman #salmansbirthday #hbdsalman #bollywood

A post shared by Salman Khan ✦ (@salmankhanplanet) on

बॉलीवुड में खान तिकड़ी का बोलबाला है. पिछले तीन दशकों से ये कलाकार इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. तीनों की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. दर्शकों के लिए तीनों को एक साथ देखना काफी रोचक होता है. हालांकि ऐसा कम बार ही हुआ है जब तीनों सुपरस्टार्स को एक साथ देखा गया हो. सलमान और शाहरुख कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. करण अर्जुन, कुछ कुछ होता है और हम तुम्हारे हैं सनम में दोनों साथ नजर आ चुके हैं. वहीं सलमान और आमिर की जोड़ी फिल्म अंदाज अपना अपना में नजर आई थी. जो चीज दर्शकों से अछूती रही है वो है शाहरुख और आमिर की जोड़ी. शाहरुख और आमिर एक साथ किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Challa ki labh da phire...

A post shared by 🔥Shahrukh Khan🔥™️🔵 (@_shahrukh__khan__) on

टेलीग्रॉफ को दिए गए इंटरव्यू के दौरान जब शाहरुख से आमिर और सलमान के साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने कहा- मैं क्यों ना ऐसी किसी फिल्म में काम करूं जिसमें ये दोनों कलाकार हों. मेरे लिए ये एक बड़ी डील होगी. मैंने सलमान के साथ करण अर्जुन में काम किया है. मगर मैंने कभी भी आमिर के साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया. एक साथ काम करना हम तीनों के लिए बड़ी डील होगी.

View this post on Instagram

#srk #srkuniverse #srkfanclub #salmankhan #shahrukhandsalman #bhaijaan #bollywood #hitsong

A post shared by Bollywood status 🔥❤ (@bollywood_status9) on

Advertisement
Advertisement