उमेश पाल अपहरण कांड मामले में आज एमपी एमएलए कोर्ट का फैसला आने वाला है. खबर के मुताबिक, नैनी जेल से लेकर कोर्ट तक हथियारबंद यूपी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. कचहरी के गेट से लेकर कोर्ट रूम तक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. सुरक्षा के लिहाज से 3 एसीपी, 11 इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल समेत 300 पुलिसकर्मी सुरक्षा में लगाए गए हैं. कोर्ट परिसर में भी सीसीटीवी से निगरानी भी रखी जाएगी. देखें खबरें सुपरफास्ट.
Gangster-turned politician Atiq Ahmed will be produced in court on Tuesday under strict security. According to the sources, armed UP police personnel will be deployed from Naini jail to the court. From the court gate to the court room, the security system will be tight.