Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूस लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. यूक्रेन की सड़कों पर रूसी टैंक दौड़ रहे हैं वहीं आसमान में रूसी फाइटर जेट हुंकार भर रहे हैं. रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उन्होंने यूक्रेन के 211 सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है. यूक्रेन का कहना है कि रूस एक बड़ी फौज लेकर यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ हमला करने के इरादे से बढ़ रहा है. इस दौरान यूक्रेन की राजधानी कीव में कर्फ्यू को और सख्त कर दिया गया है. कीव में शाम 5 बजे से सुबह के 8 बजे तक सख्त कर्फ्यू के आदेश दिए गए हैं. कीव के मेयर ने कहा है कि कर्फ्यू तोड़ने वाले दुश्मन समझे जाएंगे. देखें ख़बरदार का ये एपिसोड.
Ukraine-Russia War: Russia continues to move inside Ukraine though the Ukranian forces continue to put up a brave fight. Watch this video to understand that will Ukraine be able to save Capital Kiev from Russia invaders?