क्या अब आपके इलाके में नाइट लॉकडाउन और कोरोना से जुड़े प्रतिबंध सख्ती से लागू होने वाले हैं? सब सोच रहे हैं कि 2022 की शुरुआत कहीं उसी तर्ज़ पर तो नहीं होगी जिस तरह 2020 की शुरुआत हुई थी? आज ओमिक्रॉन वाली आशंकाओं की ज़मीनी हकीकत समझना आपके लिए ज़रूरी है. आपको बताएंगे कि तीसरी लहर की टाइमिंग क्या है और फरवरी में अगर पीक आया तो अब तक के रिसर्च के मुताबिक क्या हो सकता है? इसके साथ ही लैंसेट के उस रिसर्च को भी समझना होगा जिसमें ये दावा किया गया है कि एस्ट्राज़ेनेका और कोविशील्ड के नाम से लगाई जा रही ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का असर दूसरी डोज़ लगाने के 3 महीने बाद कम होने लगता है. इन सभी पहलुओं का खबरदार में करेंगे विश्लेषण.
In this episode of Khabardar, we will analyze all the present aspects of the Omicron situation in India and will also tell whether the night curfews and lockdown be back again. Watch this episode.