scorecardresearch
 
Advertisement

Covishield और Covaxin को मिली मंजूरी, कब शुरू होगा Corona Vaccination? देखें खबरदार

Covishield और Covaxin को मिली मंजूरी, कब शुरू होगा Corona Vaccination? देखें खबरदार

कोरोना के खिलाफ जंग में आज आत्मनिर्भर भारत ने डबल धमाल मचा दिया है. देश को आज औपचारिक रूप से कोरोना वैक्सीन मिल गईं हैं. वो भी एक साथ दो-दो . एक का नाम है- कोविशील्ड और दूसरी का नाम है- को-वैक्सीन. Drug Comptroller General Of India यानी DCGI ने आज इन दोनों वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की औपचारिक मंजूरी दे दी है. यानी अब भारत में कोरोना वैक्सीनेशन में इन दोनों वैक्सीन का इस्तेमाल होगा. कोरोना वैक्सीन के लिए बनाई गई एक्सपर्ट कमेटी ने 1 जनवरी को DCGI से कोविशील्ड और कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अनुमति देने की सिफारिश की थी. ये दोनों वैक्सीन आत्मनिर्भर वैक्सीन की मिसाल हैं. खास बात ये है कि दोनों वैक्सीन देश में ही तैयार हुई हैं. भारत बायोटेक की कोवैक्सीन तो भारत में भी पूरी तरह से डेवेलप हुई है. ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में विकसित कोविशील्ड का उत्पादन भारत में पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में किया जा रहा है. दोनों ही वैक्सीन दो से आठ डिग्री तापमान में सुरक्षित रखी जा सकेंगी. दोनों ही डबल डोज की वैक्सीन हैं. मतलब सबको इन वैक्सीन की दो-दो डोज लगवानी होंगी. यानी अब भारत कोरोना पर प्रहार करने के लिए तैयार है, जिसके लिए उसके पास एक नहीं बल्कि दो दो हथियार हैं. आत्मनिर्भर भारत की ब्रांड एंबेसडर बनीं इन दोनों वैक्सीन का सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में स्वागत किया जा रहा है. देखें खबरदार, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement