भारत अब तेजी से अपने टीकाकरण अभियान के श्रीगणेश की तरफ बढ़ रहा है. मकर संक्रांति के बाद 16 जनवरी से वैक्सीन क्रांति की शुरूआत होगी. ये दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे चुनौतीपूर्ण टीकाकरण अभियान होने वाला है. सोचने वाली बात ये है कि हर एक सेकेंड में भारत कम से कम 15 से 17 वैक्सीन कैसे लगाएगा? वहीं उत्तरी ध्रुव पर भारत की धाकड़ बेटियों की उड़ान के बारे में आपको बताएंगे. भारत की महिला पायलट्स की टीम एयर इंडिया के विमान को उत्तरी ध्रुव के ऊपर से 17 घंटे में उड़ाकर ले आई. हिंदुस्तान की बेटियों ने आसमान में कैसे जीता उत्तरी ध्रुव को ये आपको देखना चाहिए. इसके साथ ये जानकारी भी देंगे कि उत्तरी ध्रुव पर प्लेन उड़ाना कितना खतरनाक है? इसके अलावा प्राइवेसी पॉलिसी वाले विवाद के बाद से WhatsApp की छवि के ध्वस्त होने के सिग्नल मिलने लगे हैं. प्राइवेसी की रक्षा करने वाली एप्प सिग्नल को दुनिया भर में लोगों का रिकॉर्डतोड़ प्यार और समर्थन मिल रहा है. देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.