दुनिया में कोरोना की तीसरी लहर आ रही है लेकिन अफगानिस्तान में तालिबान के आतंक की लहर आई हुई है और ऐसा लगता है कि इस लहर में पाकिस्तान ने भी पूरा ज़ोर लगाया हुआ है. अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति से लेकर राष्ट्रपति तक तालिबान और पाकिस्तान की मिलीभगत के सबूत पर सबूत दे रहे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सफाई पर सफाई दे रहे हैं और तालिबान के नेता पाकिस्तान से अपने घनिष्ठ संबंधों की दुहाई पर दुहाई दे रहे हैं. पाकिस्तान वायु सेना ने अफगान सेना और वायु सेना को आधिकारिक रूप से चेतावनी दी है कि अगर किसी ने भी स्पिन बोल्डक क्षेत्र से तालिबान को हटाने की कोशिश की तो पाकिस्तान वायु सेना उसका जवाब देगी. पाकिस्तानी वायु सेना अब तालिबान को कुछ क्षेत्रों में हवाई सहायता प्रदान कर रही है. आज खबरदार में बात करेंगे पाकिस्तान और तालिबान की इस दोस्ती के बारे में.