राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने शिलांग पुलिस के समक्ष अपने पति की हत्या करवाने की बात कबूल कर ली है; यह घटना तब हुई जब वे हनीमून के लिए शिलांग गए थे. शिलांग के डीआईजी देवसेनार मार्ग ने आज तक को बताया कि सोनम ने राजा के शव को खाई में फेंकने में हत्यारों की मदद भी की. देखें 'खबरदार'.