Russia Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे की जंग अब अपने फाइनल राउंड में पहुंच चुकी है. रूसी सेना ने कीव को तीन तरफ से घेरा हुआ है और कीव से सटे इलाकों में रूस और यूक्रेन की सेना के बीच जबरदस्त जंग छिड़ी है. अब किसी भी वक्त ये लड़ाई कीव के अंदर दाखिल हो सकती है. आजतक की टीमें कीव के बैटलग्राउंड से लगातार लाइव कवरेज कर रही हैं. दो हफ्ते से ज्यादा की नॉनस्टॉप बमबारी और घमासान युद्ध के बाद पुतिन की फौज अब कीव में घुसने की तैयारी फाइनल कर चुकी है. लेकिन उससे पहले अपना रास्ता साफ करने के लिए कीव से सटे शहरों में रूसी सेना के टैंक तबाही मचा रहे हैं. देखिए खबरदार का ये एपिसोड.
The invasion of Ukraine's capital Kyiv has now reached its final round. The Russian army has surrounded Kyiv from three sides and anytime from now, the Russian army may enter the capital city. Watch this episode of Khabardar from the battleground of Ukraine.