Battle of Kyiv: रूस ने सोचा नहीं होगा कि कीव पर कब्जा करना उसके लिए इतना मुश्किल हो जाएगा. आज रूस-यूक्रेन युद्ध का 17वां दिन है और कीव पर कब्जे का रशियन मिशन अब भी अधूरा है. क्योंकि यूक्रेनी फौज ने जिस तरह से काउंटर अटैक किया है, उसका अंदाजा रूस तो क्या किसी ने भी नहीं लगाया होगा. हालांकि, रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव को तीन तरफ से घेर लिया है. उत्तर में इरपिन, पश्चिम में बुचा और मारियुपोल और पूर्व में ब्रोवरी पर रूसी सेना लगातार हमले कर रही है. तो वहीं, यूक्रेनी सेना भी रूस के हमलों का जवाब दे रही है. देखिए ये रिपोर्ट.
Russia Ukraine war has entered the 17th day but Putin's army still has not captured the capital city of Ukraine. The Ukrainian army has counter-attacked the Russian army quite strongly. However, Russian forces have surrounded Kyiv from the side of Bucha, Irpin and Hostomel. Watch.