सावन का महीना शुरू होने से पहले कांवड़ यात्रा के मार्ग पर धर्म की ठेकेदारी और धर्म की राजनीति का शोर सुनाई दे रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस न बिकने और होटल, ढाबा, दुकान संचालक को अपना नाम बाहर ज़ाहिर करने का निर्देश दिया है. उत्तराखंड और दिल्ली में भी ऐसे ही नियम लागू करने की बात कही गई है.